WhatsApp ने अखबारों में दिया विज्ञापन, बताए फेक न्यूज पहचानने के तरीके
- WhatsApp ने बताए फेक न्यूज से बचने के उपाय
- WhatsApp ने अखबारों में फेक न्यूज के खिलाफ दिया विज्ञापन
- भारत सरकार की चेतावनी के बाद WhatsApp ने दिया विज्ञापन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को भारत सरकार से मिली चेतावनी के बाद व्हाट्सएप ने एक बड़ा कदम उठाया है। फेक न्यूज के खिलाफ मैसेजिंग ऐप कंपनी व्हाट्सएप ने अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों से अपील की है कि कोई भी संदेश बिना सोचे समझे आगे न बढ़ाए। इसके साथ व्हाट्सएप ने ये भी बताया है कि किस तरह से आप फेक न्यूज, वीडियो व अन्य मैसेज की पहचान कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने भारत के दैनिक अखबारों में एक विज्ञापन भी दिया है जिसमें लोगों को फेक न्यूज से बचाव को लेकर कुछ सलाह दी गई है।
देश में लगातार अफवाह फैलने और इससे होने वाली मॉब लिंचिंग की घटनाओं से चिंतित सरकार ने व्हाट्सएप कंपनी को चेतावनी दी थी कि वह इसे रोकने के लिए उपाय करे। इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए व्हाट्सएप ने बुधवार को सरकार को एक तीन पेज का लेटर भेजकर अपना जवाब दिया था। इस लेटर में व्हाट्सएप ने पूरा प्लान बताया था। लेटर में बताया गया था कि किस तरह से अफवाहों और फर्जी संदेशों को रोकने के लिए कदम उठाएगी।
जल्द ही व्हाट्सएप तकनीकी बदलाव करने जा रहा है। हालांकि इसकी अभी जानकारी नहीं है, लेकिन व्हाट्सएप की तरफ से कहा गया है। कि इस हफ्ते से वो एक नया फीचर आएगा। जिससे आपको पता चलेगा कि कौन सा मैसेज फॉरवर्ड किया गया है।
व्हाट्सएप ने लोगों से की अपील
- किसी मैसेज की सच्चाई जानने के लिए दूसरी साइट या ऐप को भी देखें।
- सोच समझकर मैसेज को शेयर करें।
- शक होने पर आप किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, किसी ग्रुप को छोड़ सकते हैं।
- झूठी खबरें कई बार फरवर्ड होती हैं, बार-बार भेजे गए मैसेज से बचें।
- ऐसी जानकारी के तथ्यों पर सवाल उठाएं जो आपको परेशान करती है।
- ऐसी जानकारी की जांच करें जिस पर यकीन करना मुश्किल हो।
- ऐसे मैसेजेस से बचें जो थोड़े अलग दिखते हों, जिनमें भाषा की गलतियां हों।
- मैसेज में भेजे गए फोटो को ध्यान से देखें, फोटो से छेड़छाड़ की जा सकती है।
- मैसेज में भेजे गए लिंक की जांच करें।
Created On :   10 July 2018 9:20 AM IST