एनजीटी ने विजग गैस रिसाव त्रासदी पर मांगे जवाब
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने शुक्रवार को विशाखापत्तनम में विजग गैस रिसाव त्रासदी को लेकर केंद्र, दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी पॉलिमर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जवाब मांगे हैं। इस दुर्घटना में 11 लोगों की जान चली गई है।
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने घटना का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया। इस हादसे के बाद सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
इसके अलावा एक दशक पुरानी भोपाल त्रासदी की याद दिलाने वाली गुरुवार तड़के 2.30 बजे हुई इस दुर्घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की मांग को लेकर भी एक याचिका दायर की गई है।
आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जिले के बाहरी इलाके में एक रासायनिक संयंत्र से जहरीली स्टाइरीन गैस लीक हो गई थी, जिसके चलते कुल पांच गांव प्रभावित हुए हैं।
स्टाइरीन गैस की प्रकृति जहरीली होती है। इसके चलते लोगों में त्वचा व आंखों में जलन और श्वसन समस्याओं सहित अन्य परेशानियां देखने को मिलती हैं।
Created On :   8 May 2020 3:00 PM IST