NIA ने बिहार के रहने वाले लश्कर के संदिग्ध आतंकी को दिल्ली में किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। NIA के अधिकारियों के अनुसार, महफूज आलम नामक यह चौथा व्यक्ति है जिसे पिछले साल दिसंबर में दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। आलम बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। वह पिछले साल गिरफ्तार हुए महाराष्ट्र निवासी अब्दुल नईम शेख का मददगार है जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। आलम को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे दो दिन के लिए हिरासत में भेज दिया गया। उस पर अब्दुल नईम शेख को साजो-सामान, वित्तीय समर्थन और आश्रय मुहैया कराने का आरोप है।
दिल्ली: एनकाउंटर के बाद 70 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
दो हवाला ऑपरेटरों के ठिकानों पर भी छापा
बता दें कि शेख का ताल्लुक कश्मीरी आतंकियों और अलगाववादियों से भी है। वह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय कार्यकर्ता है और उसने बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर की यात्रा भी की है। इसके साथ ही उसने पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं की सलाह पर वहां कैंप बनाए हैं। वह पाकिस्तान के अपने आकाओं के इशारे पर बिहार, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली आदि राज्यों में लश्कर के लिए स्लीपर सेल तैयार रहा था। इस मामले में महफूज आलम की यह चौथी गिरफ्तारी है।
एनआइए ने इस मामले में यूपी के मुजफ्फरनगर में दो हवाला ऑपरेटरों दिनेश गर्ग और आदेश कुमार जैन के यहां छापेमारी भी की है। छापेमारी में गर्ग की दुकान और घर से 15 लाख रुपये नकद, नोट गिनने वाली दो मशीनें, एक देसी पिस्तौल, कारतूस, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और विभिन्न दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर: पाक की तरफ से भारी गोलाबारी, 4 जवान शहीद
वहीं जैन के घर और दुकान से 32.84 लाख रुपए, एक चाइनिज पिस्तौल, गोली, कई देशों की करेंसी, दो लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में लखनऊ से महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी शेख की गिरफ्तारी के बाद यह मामला शुरू हुआ था। इस जांच के दौरान यह पाया गया कि उसने कुछ समय दक्षिण कश्मीर में बिताए थे और कुछ सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भी ली थीं।
Created On :   5 Feb 2018 11:11 AM IST