एनआईए को मिली पीडीपी नेता वाहीद पारा की 15 दिन की कस्टडी

NIA gets 15-day custody of PDP leader Wahid Para
एनआईए को मिली पीडीपी नेता वाहीद पारा की 15 दिन की कस्टडी
एनआईए को मिली पीडीपी नेता वाहीद पारा की 15 दिन की कस्टडी
हाईलाइट
  • एनआईए को मिली पीडीपी नेता वाहीद पारा की 15 दिन की कस्टडी

नई दिल्ली/श्रीनगर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नवीद बाबू के मामले की जांच के सिलसिले में एनआईए की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के यूथ विंग के अध्यक्ष वाहीद पारा को 15 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

जांच से जुड़े एक एनआईए अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने पारा को 15 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है।

एनआईए द्वारा पारा को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद यह फैसला आया।

एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी नवीद बाबू और एक अन्य मुख्य आरोपी इरफान सफी मीर के साथ साजिश में हिजबुल मुजाहिदीन गतिविधियों का समर्थन करने के लिए वाहीद पारा को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तारी से पहले, पारा से सोमवार को आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी।

पारा ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश में आगामी जिला विकास परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।

सिंह और बाबू को इस साल 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, जब वे साथ में श्रीनगर से जम्मू जा रहे थे।

इससे पहले, पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि एनआई द्वारा पारा की गिरफ्तारी के बाद जब उन्होंने उसके परिवार से मिलने की कोशिश की तो उन्हें रोकने के लिए हिरासत में ले लिया गया और यहां तक कि उनकी बेटी को भी नजरबंद कर दिया गया।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   27 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story