हरियाणा में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लागू

Night curfew implemented in Haryana from December 25
हरियाणा में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लागू
कोरोना प्रभाव हरियाणा में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लागू
हाईलाइट
  • रात 11 बजे से रोजाना सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगेगा।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को छुट्टियों के मौसम में कोविड के मामलों को रोकने के लिए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।यह आदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक के बाद आया है।रात 11 बजे से रोजाना सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगेगा।

राज्य ने सभाओं पर भी एक पाबंदी लगाई है। इनडोर और ओपन दोनों सभाओं में उनकी क्षमता का केवल 50 प्रतिशत तक होगी, जिसमें इनडोर सभाओं के लिए 200 लोगों और बाहरी समारोहों के लिए 300 लोगों की सीमा होगी।ऐसे आयोजनों के आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोग ही उनमें शामिल हों।

इससे पहले, सरकार ने आदेश दिया था कि केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोग ही सार्वजनिक कार्यालयों में प्रवेश कर सकते हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   25 Dec 2021 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story