निर्भया मामला : दोषी ने नई कानूनी सहायता लेने से मना किया

Nirbhaya case: convict refuses to seek new legal aid
निर्भया मामला : दोषी ने नई कानूनी सहायता लेने से मना किया
निर्भया मामला : दोषी ने नई कानूनी सहायता लेने से मना किया
हाईलाइट
  • निर्भया मामला : दोषी ने नई कानूनी सहायता लेने से मना किया

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पा चुके आरोपियों में से एक पवन गुप्ता ने तिहाड़ जेल में नई कानूनी सहायता लेने से मना कर दिया है।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह दोषी के वकील ए.पी सिंह ने मामले से खुद को अलग कर लिया था, जिसके बाद रवि काजी को पवन का नया वकील नियुक्त किया गया था।

पवन ने अभी तक क्यूरेटिव या दया याचिका दायर नहीं की है। तीन अन्य आरोपियों के साथ उसे भी 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी की सजा दी जाएगी।

पवन के वकील ने मीडियाकर्मियों से कहा कि हालांकि बीते कुछ दिनों से पवन के साथ उनकी बातचीत नहीं हो पाई है, ऐसे में उनकी तरफ से कोई भी कानूनी उपाय नहीं किया गया है।

Created On :   22 Feb 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story