2 साल में पहली बार कोरोना का कोई नया मामला नहीं
- पुडुचेरी में 2 साल में पहली बार कोरोना का कोई नया मामला नहीं
डिजिटल डेस्क,पुडुचेरी। कोरोना महामारी फैलने के बाद से बीते दो साल में पहली बार केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया।पुडुचेरी के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने एक बयान में कहा कि बीते 24 घंटे में 157 सैंपल का टेस्ट किया गया, लेकिन क्षेत्र के सभी चार क्षेत्रों में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।
केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामले 28 थे जिनमें 3 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था, जबकि 25 का इलाज घर पर किया जा रहा था।स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक के बयान के अनुसार, 11 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई और किसी की मौत की खबर नहीं है। अबतक कुल 1,63,755 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से 1,962 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुडुचेरी में अब तक 15,96,951 लोगों को कोरोना का टीका लगाया है। इनमें से 9,32,278 को टीके की पहली डोज और 6,52,024 को दूसरी डोज दी गई है। साथ ही अबतक 12,649 लोगों को बूस्टर डोज दी गई है।स्वास्थ्य विभाग ने बयान में कहा कि लोगों को निर्देश दिया कि वे मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी, हाथ की स्वच्छता और अनावश्यक यात्राओं से दूर रहने सहित कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जारी रखें। लोगों से भी जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   8 March 2022 10:00 AM IST