दिल्ली के चिड़ियाघर में कोरोना से नहीं हुई थी सफेद बाघिन की मौत, निगेटिव आई रिपोर्ट

No white tigress died from corona in Delhi zoo, negative report
दिल्ली के चिड़ियाघर में कोरोना से नहीं हुई थी सफेद बाघिन की मौत, निगेटिव आई रिपोर्ट
दिल्ली के चिड़ियाघर में कोरोना से नहीं हुई थी सफेद बाघिन की मौत, निगेटिव आई रिपोर्ट

नई दिल्ली, 24 अप्रैल(आईएएनएस)। दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन कल्पना की मौत कोरोना वायरस के कारण नहीं हुई थी। बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान(आईवीआरआई) से आई जांच रिपोर्ट में बाघिन की कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव मिली है। पर्यावरण मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को आईवीआरआई से बाघिन की कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट मिली। इसके बाद सभी आशंकाएं खत्म हो गईं हैं।

दरअसल बीते मंगलवार को बाघिन कल्पना की सेहत खराब हो गई थी। वहीं अगले दिन बुधवार को उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों और चिड़ियाघर प्रशासन ने किडनी फेल होने और उम्र अधिक होने से मौत के पीछे वजह बताई थी। हालांकि बाघिन में कोरोना वायरस के किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे थे। फिर भी चिड़िया घर प्रशासन ने ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) को भेजा था। शुक्रवार की शाम आईवीआरआई ने रिपोर्ट भेज दी। पर्यावरण मंत्रालय के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि बाघिन की कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

बता दें कि वर्ष 2008 में ओडिशा के नंदन कानन में कल्पना बाघिन का जन्म हुआ था। वहां से एक बाघ विजय के साथ कल्पना को दिल्ली के चिड़ियाघर लाया गया था। दिल्ली के चिड़ियाघर में इस बाघिन ने सात बच्चो को जन्म दिया था। बीते मंगलवार को बाघिन का स्वास्थ्य खराब होने के बाद टाइगर विशेषज्ञ एपी श्रीवास्तव की भी वीडियो कॉल से मदद ली गई थी। तीन अन्य चिकित्सक इलाज में लगे थे। मगर बाघिन को नहीं बचाया जा सका था।

-- आईएएनएस

Created On :   24 April 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story