नोएडा : मकान की चौथी मंजिल का छज्जा गिरने से 3 बच्चे घायल

Noida: 3 children injured after falling off the fourth floor of the house
नोएडा : मकान की चौथी मंजिल का छज्जा गिरने से 3 बच्चे घायल
नोएडा : मकान की चौथी मंजिल का छज्जा गिरने से 3 बच्चे घायल

गौतमबुद्धनगर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा के हरौला गांव में एक मकान की चौथी मंजिल का छज्जा गिर जाने से 3 बच्चे घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। हादसे में घायल बच्चों में एक को मामलूी चोट आई, जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अन्य 2 बच्चों का उपचार जारी है। इस हादसे में एक ऑटो और बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया, सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के हरौला गांव में शाम करीब 5 बजे एक मकान की चौथी मंजिल की बालकनी का छज्जा टूटकर गिर गया, जिसमें 3 बच्चे घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि तीनों घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिसमें 1 बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अन्य दो बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है, जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। जांच की जा रही है कि छज्जा किस वजह से गिरा।

इस मामले में फिलहाल परिजनों द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस कहा कि अगर शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो मामला दर्ज कर जांच कराई जाएगी।

एमएसके/एसजीके

Created On :   16 Aug 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story