नोएडा: पहले पत्नी से मारपीट, फिर पिता ने तीन साल की बेटी की हत्या की

Noida: First wife beaten, then father killed three-year-old daughter
नोएडा: पहले पत्नी से मारपीट, फिर पिता ने तीन साल की बेटी की हत्या की
नोएडा: पहले पत्नी से मारपीट, फिर पिता ने तीन साल की बेटी की हत्या की
हाईलाइट
  • नोएडा: पहले पत्नी से मारपीट
  • फिर पिता ने तीन साल की बेटी की हत्या की

गौतमबुद्धनगर, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। नोएडा के बरौला गांव में पति पत्नी के आपसी झगड़े में एक पिता ने अपनी 3 साल की बेटी की हत्या कर दी और अपनी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस को आस-पास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी शराब का आदि है। पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच मारपीट चल रही थी।

पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तारी करने की कोशिश जारी है।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया, आज सुबह 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बरौला गांव में मर्डर हो गया है। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां एक महिला घायल अवस्था में थी वहीं तीन साल की बच्ची की मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने बताया, पुलिस ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। वहीं परिजनों और आस पास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि घायल महिला का पति एक शराबी है। दोनों के बीच पिछले काफी वक्त से मारपीट हो रही थी।

एमएसके/जेएनएस

Created On :   13 Sept 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story