नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास एक ही जगह होगा

Noida International Airport Jewars foundation stone will be laid at one place
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास एक ही जगह होगा
उत्तर प्रदेश नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास एक ही जगह होगा
हाईलाइट
  • 25 नवंबर को होगा जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास कार्यक्रम और समारोह एक ही जगह पर होगा। जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह को कराने के लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी तय कर ली गई है। ब्रिज क्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इस समारोह को कराएगी। यह कंपनी इससे पहले भी कई बड़े कार्यक्रम करा चुकी है। 

25 नवंबर को होगा शिलान्यास

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर को होगा। इसकी आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तेजी से काम काम कर रहे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम और जनसभा एक ही जगह पर होगी। इसके लिए स्थान तय कर लिया गया है। यह स्थान रनहेरा पुलिस चौकी और निर्माण साइट पर बने दफ्तर के बीच में होगा। यह इलाका रोही गांव का है। यहीं पर यह आयोजन किया जाएगा। इस स्थान का चयन पुलिस कमिश्नरेट, जिला प्रशासन व यमुना प्राधिकरण के अफसरों बीच हुई बैठक के बाद किया गया है। इसके अलावा इतने बड़े कार्यक्रम को कराने के लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी का चयन हो गया है।

 

Created On :   11 Nov 2021 11:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story