नोएडा : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने जाने पर सुरेंद्र सिंह को एनडीएमसी ने दी बधाई
गौतमबुद्धनगर (उप्र), 25 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए देशभर से 47 शिक्षकों का चयन किया गया, वहीं शिक्षा मंत्रालय ने इन शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी है। इसी क्रम में उत्तरी नगर निगम के अध्यापक सुरेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है।
अध्यापक सुरेंद्र सिंह निगम प्राथमिक विद्यालय सराय पीपल थला में कार्यकत हैं। सुरेंद्र सिंह को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर एनडीएमसी ने खुशी जाहिर की और कहा, हमारे चमकदार प्रदर्शन करने वाले आदर्श अध्यापक सुरेंद्र सिंह को शुभकामनाएं।
एनडीएमसी द्वारा सोमवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें लिखा था, यह अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे अत्यंत प्रतिभावान व समर्पित मेंटर अध्यापक सुरेंद्र सिंह, जो निगम प्राथमिक विद्यालय, सराय पीपल थला, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत हैं, को राष्ट्रीय पुरस्कार-2020 के लिए चयनित किया गया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची में कुल 47 अध्यापकों में उनका नाम क्रम संख्या 4 पर है। यह पूरे विभाग के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। गत 10 वर्षों में इनके 323 छात्र मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और गत 5 वर्षों में जब जब इन्होंने पांचवीं कक्षा को पढ़ाया है, कुल 166 छात्रों ने राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। अध्यापक ने यह सत्यापित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर सफलता का चरम प्रतिमान स्थापित किया जा सकता है। ये बहुत से अन्य अध्यापकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
एमएसके/एसजीके
Created On :   25 Aug 2020 2:00 AM IST