उप्र में डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति की सरकार : अखिलेश

Not double engine in UP, government of double degradation: Akhilesh
उप्र में डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति की सरकार : अखिलेश
उप्र में डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति की सरकार : अखिलेश
हाईलाइट
  • उप्र में डबल इंजन नहीं
  • डबल दुर्गति की सरकार : अखिलेश

लखनऊ 5 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की नहीं, डबल दुर्गति की सरकार है।

अखिलेश यादव ने यहां शनिवार को अपने जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के नाम पर विकास के बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे। भाजपा ने बिना कुछ काम किए साढ़े तीन साल बिता दिए। अब तो सभी यह मानने लगे हैं कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन नहीं डबल दुर्गति की सरकार है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार के गठन के समय मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि अपराधी या तो जेल में होंगे या फिर प्रदेश के बाहर हो जाएंगे। लगता है, मुख्यमंत्री ने भी भाजपा की पंरपरा को निभाते हुए अपने वादों को जुमला मानकर, कोई सख्त कदम उठाने के बजाय, आंख मूंदकर बैठ गए हैं।

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध थम नहीं रहे हैं। चाहे गोरखपुर मंडल हो या अन्य मंडल सब में अपराधों के आंकड़ों में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है। पिछले दो वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष आठ माह में ही महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। महिलाओं, बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं 8 माह में गत वर्ष के बराबर घटी है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि रायबरेली, बलिया के बाद श्रावस्ती के गिलौला थाने में आठ दिन ननके दर्जी को हिरासत में रखकर थर्ड डिग्री टार्चर किया गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के पीड़ित परिजनों से मिलने और संवेदना जताने जा रहे समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ़ राजपाल कश्यप और श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को समाजवादी पार्टी एक लाख रुपये की मदद देगी। भाजपा सरकार कम से कम 25 लाख रुपये की मदद दे।

वीकेटी/एसजीके

Created On :   6 Sept 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story