ग्वालियर में स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के घरों पर चस्पा होंगे नोटिस
ग्वालियर, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के अधिकांश जिले स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ग्वालियर में तो स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी नगर निगम के अलावा अन्य अधिकारियों को भी सौंपी गई है। साथ ही तय किया गया है कि जो अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करेंगे, उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए जाएंगे।
ग्वालियर को स्वच्छता अभियान की रैंकिंग में बेहतर स्थान पाने के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है। जिलाधिकारी अनुराग चौधरी ने इस अभियान की समीक्षा की तो सामने आया कि कई अधिकारी इस अभियान में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में मंगलवार को स्वच्छता के कार्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर चौधरी ने कहा है कि स्वच्छता कार्य की निगरानी सभी की जवाबदारी है। सभी विभागों के जिला अधिकारी सौंपे गए क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। जो अधिकारी अभियान के दौरान भ्रमण पर नहीं जा रहे हैं, उनके विरुद्घ नोटिस जारी कर उनके घर के बाहर चस्पा किए जाएंगे।
Created On :   25 Dec 2019 2:30 PM IST