कोचिन हवाई अड्डे पर जब्त हुई 50 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने बुधवार को कोचीन हवाई अड्डे पर 50 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की है। इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बुधवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम अजमल अब्दुलखदर है। अजमल कोच्चि का रहने वाला है। अजमल को विदेशी मुद्रा के साथ तब गिरफ्तार किया गया जब वो, कोचीन से दुबई जाने की जुगत में था।
अजमल दुबई-एअर इंडिया की फ्लाइट से जाने की कोशिश कर रहा था। अजमल के पास से सीआईएसएफ को ओमान और सऊदी के रियाल, अरब अमीरात के दिरहम, कुवैत और बहरीन के दीनार और ब्रिटेन के पौंड मिले हैं। यह विदेशी मुद्रा, भारत की मुद्रा के रूप में करीब 50 लाख है। अजमल को जब्त मुद्रा के साथ कस्टम टीम के हवाले कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को ही सीआईएसएफ ने इसी एअरपोर्ट पर तीन भारतीय नागरिकों के पास से करीब 38 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त की थी।
Created On :   28 Nov 2019 12:00 AM IST