ओडिशा : जन विरोधी गतिविधियों के लिए बीजद ने अपने विधायक को किया निष्कासित
- ओडिशा : जन विरोधी गतिविधियों के लिए बीजद ने अपने विधायक को किया निष्कासित
भुवनेश्वर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को गोपालपुर के विधायक और पूर्व मंत्री प्रदीप पाणिग्रही को उनकी जन विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
पार्टी ने अपने एक बयान में कहा, गोपालपुर से विधायक डॉ. प्रदीप पाणिग्रही को उनकी जन विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
यह फैसला पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक के आदेश से लिया गया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाणिग्रही ने कहा है कि वह कभी भी किसी जन विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने दिए बयान में कहा, मैं किसी भी जन विरोधी गतिविधि में लिप्त नहीं रहा हूं। बीजद को स्पष्ट करना चाहिए कि जन विरोधी गतिविधि से उनका क्या तात्पर्य है। पत्रकारों को यह पता लगाना चाहिए कि मैं किस तरह की जन विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा हूं। अगर मैं किसी ऐसी गतिविधि में शामिल रहता, तो जनता मुझे किस तरह से स्वीकार करती।
उन्होंने यह भी माना कि उनके खिलाफ मनगढ़ंत साक्ष्यों के साथ छापे मारे जा सकते हैं।
पाणिग्रही ने कहा, जो लोग सत्ता में हैं, वे मेरी छवि और राजनीतिक करियर को नष्ट करना चाहते हैं क्योंकि मैं गंजम और गजपति जिले में लोकप्रिय हूं।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   29 Nov 2020 3:30 PM IST