तेजस में भी होगा ओडीओपी का प्रचार

ODOP will be promoted in Tejas too
तेजस में भी होगा ओडीओपी का प्रचार
तेजस में भी होगा ओडीओपी का प्रचार

लखनऊ, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) का अब आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस में भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम) ने आईआरसीटीसी को ब्रांडिंग की जिम्मेदारी दी है।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना का प्रचार तेजस के पांच कोचों पर किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज से की जाएगी। इन कोचों पर प्रदेश के मशहूर उत्पादों का चित्र उकेर कर उनका प्रचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोचों पर विभिन्न शहरों के लोकप्रिय उत्पादों का चित्र बनवा दिया गया है। इसके माध्यम से इसमें सफर करने वाले लोग अपने-अपने जिलों के विशेष व लोकप्रिय उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ की चिकन, दरदोजी, कन्नौज का इत्र, कानपुर का चमड़ा, चित्रकूट के काठ के खिलौने, बुलंदशहर का सेरेमिक उत्पाद, सहारनपुर का वुडवर्क, भदोही के कालीन वर्क, प्रतापगढ़ के आंवला, मुरादाबाद का धातुशिल्प का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

ट्रेन के कोचों पर बने चित्रों को लोग देखेंगे, जिससे उनका उत्पादों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और उसका प्रचार होगा।

Created On :   25 Dec 2019 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story