संसद अध्यक्षों के विश्व सम्मेलन में भाग ले रहे ओम बिरला

Om Birla attending the World Conference of Speaker of Parliament
संसद अध्यक्षों के विश्व सम्मेलन में भाग ले रहे ओम बिरला
संसद अध्यक्षों के विश्व सम्मेलन में भाग ले रहे ओम बिरला

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। सयुंक्त राष्ट्र के सहयोग से अंतर संसदीय संघ (आईपीयू), जेनेवा और आस्ट्रिया की संसद की ओर से बुधवार से शुरू हुए संसद के अध्यक्षों के पांचवें विश्व सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी हिस्सा ले रहे हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पहली बार यह दो दिवसीय आयोजन वर्चुअल तरीके से हो रहा है।

इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले सदस्य अगले वर्ष वियना, आस्ट्रिया में होने वाले सम्मेलन के दूसरे भाग में भी भाग लेंगे। बिरला गुरुवार को दूसरे दिन संसद और लोगों के बीच दूरियों को कम करके शासन में सुधार किया जाना विषय पर अपने विचार रखेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ने बुधवार को इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लिया। उनके साथ लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी, मीनाक्षी लेखी और लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। संसद के अध्यक्षों के पांचवें विश्व सम्मेलन का विषय- पृथ्वी और उसके निवासियों के लिए शांति और सतत विकास सुनिश्चित करने वाला और अधिक प्रभावी बहुपक्षीय संसदीय नेतृत्व है।

बिरला गुरुवार को संसद और लोगों के बीच दूरियों को कम करके शासन में सुधार किया जाना विषय पर पैनल चर्चा के दौरान अपने विचार व्यक्त करेंगे। वर्चुअल सम्मेलन के बाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच विश्व की सभी संसदों की एकता का उल्लेख करते हुए एक परिणामी दस्तावेज को स्वीकार किया जाएगा।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के मौजूदा संकट के दौरान, संसद के अध्यक्षों के पांचवें विश्व सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और विश्व पर इसके घातक प्रभाव के परिणामस्वरूप एक बेहतर विश्व का फिर से निर्माण करने के लिए बहुपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

एनएनएम/एसजीके

Created On :   20 Aug 2020 1:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story