इंडिगो फ्लाइट में एक और यात्री ने की मच्छर होने की शिकायत
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडिगो की फ्लाइट में मच्छर होने की शिकायत करने पर एक पैसेंजर को फ्लाइट से नीचे ही उतार दिया गया था। अब एक और यात्री ने मंगलवार को इंडिगो फ्लाइट में ही मच्छर काटने की शिकायत की है। दिल्ली जा रहे यात्री राजेश श्रीवास्तव ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी। इतना ही नहीं उन्होंने विमान में मौजूद स्टाफ के भी व्यवहार को खराब बताया है। बता दें कि राजेश श्रीवास्तव इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 162 में सफर कर रहे थे।
पूरा विमान मच्छरों से भरा था
राजेश श्रीवास्तव ने ट्वीट कर कहा, "कल मैं और मेरे मित्र आसिफ लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। पूरा विमान मच्छरों से भरा हुआ था। सभी यात्री परेशान थे। मैंने स्टाफ से इस बारे में शिकायत की लेकिन वह सिर्फ मुस्कराती रहीं और चली गईं। उन्होंने कुछ नहीं किया। उनका व्यवहार बहुत खराब था। यह एक बुरे सपने की तरह था।"
Yesterday me my friend Asif were travelling from Lucknow to Delhi by indigo flight no. 6E 162, it was full of mosquitos. Every passenger was annoyed. I complained to staff about it but she just smiled went off, did nothing. They were rude. It was a nightmare.
— rajesh srivastava (@abhiraaj65) April 10, 2018
इंडिगो ने जताया खेद
वहीं राजेश श्रीवास्तव की इस शिकायत पर इंडिगो ने अपनी सफाई पेश की है। इंडिगो की तरफ से कहा गया, "इस तरह घटनाओं को रोकने के लिए उनका एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर है। एनजीटी के नियमों के मुताबिक विमान के अंदर धुआं तभी किया जा सकता है, जब उसमें यात्री न हों। हम इसका पालन करते हैं। कंपनी ने कहा, "हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि आप इस बात को समझेंगे कि फ्लाइट के अंदर मच्छरों के आने को पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता है। आपको हुई परेशानी के लिए हमें खेद है।"
Hi, Rajesh. Pertaining to your feedback about the presence of mosquitoes inside our aircraft, we would like to mention that we have a robust and a well-defined standard operating procedure in place to avoid such instances. As per NGT regulation, fumigation 1/2
— IndiGo (@IndiGo6E) April 10, 2018
मच्छरों की शिकायत करने पर फ्लाइट से उतारा
वहीं इस से पहले इंडिगो की फ्लाइट में मच्छर होने की शिकायत करने पर एक पैसेंजर को फ्लाइट से नीचे ही उतार दिया गया था। लखनऊ से बेंगलुरु जा रहे हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर सौरभ राय ने इंडिगो फ्लाइट में मच्छर होने की शिकायत की थी, जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने उनको फ्लाइट से बाहर निकाल दिया था। डॉ. राय का कहना था कि क्रू ने मच्छरों की शिकायत करने पर उन्हें नीचे उतारा, जबकि इंडिगो फ्लाइट का कहना था कि डॉक्टर का बिहेवियर ठीक नहीं था और इसी कारण उन्हें फ्लाइट से उतारा गया था। इतना ही नहीं एक एयरहोस्टेस ने तो ये तक कह दिया था कि, पूरे देश में मच्छर हैं, देश छोड़कर ही चले जाओ।
Created On :   11 April 2018 12:24 AM IST