दिल्ली मेट्रो की ब्लू, पिंक लाइनों पर परिचालन 171 दिनों के बाद पुन: शुरू
- दिल्ली मेट्रो की ब्लू
- पिंक लाइनों पर परिचालन 171 दिनों के बाद पुन: शुरू
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार की मिली सफलता के बाद बुधवार को अपनी दो और अतिरिक्त लाइनें ब्लू और पिंक पर भी मेट्रो का परिचालन शुरू किया। इससे सैकड़ों यात्रियों को राहत मिली।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने पीली लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो पर मेट्रो सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली के पहले चरण के हिस्से के रूप में सेवा शुरू करने के दो दिन बाद इन लाइनों पर सेवा की बहाली शुरू की।
डीएमआरसी के अनुसार, ब्लू लाइन पर 171 दिनों के बाद परिचालन शुरू किया गया, जिन पर मेट्रो द्वारका सेक्टर -21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी (नोएडा) और वैशाली तक चल रही है। वहीं पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच मेट्रो चल रही है।
यह सेवाएं इन दोनों लाइनों पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होंगी। वहीं ही पीली / रैपिड लाइन्स पर परिचालन पहले से ही चालू हैं।
इन दोनों लाइनों के फिर से संचालित होने से मौजूदा 28 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों में से नौ, राजौरी गार्डन, आईएनए दिल्ली हाट, मयूर विहार फेज- क, कड़कड़डूमा, राजीव चौक, यमुना बैंक, आनंद विहार आईएसबीटी, आजादपुर और सिकंदरपुर के लिए मेट्रो उपलब्ध है।
इनके अलावा तीन और रूट यानी रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वॉयलेट लाइनों पर परिचालन भी गुरुवार से शुरू होगी।
वहीं शेष लाइनों को भी क्रमश: 11 और 12 सितंबर को मेट्रो सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली के स्टेज -2 और स्टेज -3 के तहत फिर से शुरू किया जाएगा।
एमएनएस
Created On :   9 Sept 2020 12:03 PM IST