भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए क्वीन मेरी तकनिकी संस्थान किरकी, पुणे में प्रवेश का अवसर
बालाघाट सिवनी एवं बालाघाट जिले के समस्त क्वीन मेरी तकनिकी संस्थान किरकी, पुणे द्वारा भूतपूर्व सैनिक, सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों एवं उनके बच्चो के पुनर्वास के लिए आई.टी.आई एवं मैनेजमेंट डिप्लोमा तथा व्यवसाय विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बालाघाट एवं सिवनी जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिक, सैनिकों की विधवायें, उनके आश्रित एवं बच्चे किरकी पुणे में आई.टी.आई एवं मैनेजमेंट डिप्लोमा तथा व्यवसाय विकास कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कमांडर श्री अतुल कुमार व्ही सक्सेना ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता 10 वीं एवं 12 वीं रखी गई है। इच्छुक उम्मीद्वार अधिक जानकारी के लिए मो0 नं0 9404352792 या 9404352788 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके लिए अधिकारिक वैवसाइड www.qmtiindia.org पर या ई.मेल आई डी qmtioffice@gmail.com पर संपर्क कर सकते है।
Created On :   16 July 2020 3:31 PM IST