कश्मीर में हथियार तस्करी करने के पाक के मंसूबे को सेना ने किया नाकाम

Pakistans plan to smash arms in Kashmir failed
कश्मीर में हथियार तस्करी करने के पाक के मंसूबे को सेना ने किया नाकाम
कश्मीर में हथियार तस्करी करने के पाक के मंसूबे को सेना ने किया नाकाम
हाईलाइट
  • कश्मीर में हथियार तस्करी करने के पाक के मंसूबे को सेना ने किया नाकाम

श्रीनगर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से युद्ध में इस्तेमाल होने वाली हथियारों की तस्करी भारतीय क्षेत्र में करने के आतंकवादियों के प्रयास को सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना ने नियंत्रण रेखा के पास केरण सेक्टर में इन हथियारों और गोला बारूद को जब्त किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

सेना ने कहा, सेना ने किशनगंगा नदी के पार रस्सी से बंधे एक ट्यूब में 2-3 लोगों को कुछ भेजते हुए देखा। सैनिकों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चार एके -74 राइफलें, आठ मैगजीन और 240 राउंड जब्त किए।

सेना ने कहा कि इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और तलाश जारी है।

एमएनएस/आरएचए

Created On :   10 Oct 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story