जम्मू एवं कश्मीर में देर रात से जारी ऑपरेशन में पैरा कमांडो ने संभाला मोर्चा
श्रीनगर, 3 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पैरा कमांडो सहित सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया है।
अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आधी रात के बाद से यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे गतिरोध के मद्देनजर अब पैरा कमांडों को ऑपरेशन में शामिल करते हुए फस्ट लाइट इंटरवेंशन शुरू किया गया है।
इंटेलिजेंस के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, एक घर को आतंकवादी किसी बंकर की तरह इस्तेमाल कर रहे थे, उसके अंदर सेना के तीन जवान और दो स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। देर रात 12 बजे दोनों और से गोलीबारी रूक गई है।
उन्होंने आगे कहा, ऐसी परिस्थिति में पैरा कमांडो को बुलाया गया है, जिनके द्वारा कमरे में बेहद सावधानी के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।
सूत्रों ने आईएएनएस को यह भी बताया कि इलाके में नागरिक जीवन और संपत्ति को कोई क्षति ना पहुंचे इसके लिए चुपचाप ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए घर के भीतर गए सुरक्षाकर्मियों के साथ अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले की हंदवाड़ा तहसील के रजवार वन क्षेत्र में कथित रूप से घने जंगल में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ शनिवार को इस ऑपरेशन की शुरुआत की थी।
गौरतलब है कि छिपे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सेना के एक कर्नल, कंपनी कमांडर एक मैजर, कर्नल की रक्षा के लिए तैनात सिपाही और एक सब-इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी ने ऑपरेशन के दौरान घर में प्रवेश करते हुए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया।
इसके बाद सेना और स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शनिवार शाम को घटनास्थल पर पहुंचे और तब से वे छिपे हुए आतंकवादियों पर अंतिम हमले की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मौजूदा आंतकियों की संख्या तीन से अधिक है।
Created On :   3 May 2020 9:30 AM IST