भारत-बांग्लादेश के बीच लंबित मामले सुलझाए जाएंगे : मोमेन

Pending cases between India and Bangladesh will be resolved: Momen
भारत-बांग्लादेश के बीच लंबित मामले सुलझाए जाएंगे : मोमेन
भारत-बांग्लादेश के बीच लंबित मामले सुलझाए जाएंगे : मोमेन

ढाका, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन ने शनिवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश ने बड़े द्विपक्षीय मुद्दे सुलझाए हैं , जल बंटवारे पर प्रगति हासिल की है और जल्द ही हम अन्य लंबित मुद्दों को सुलझाएंगे।

उन्होंने कहा, कुछ मुद्दे हैं। हम उन्हें सुलझाएंगे। हमपर विश्वास बनाए रखिए।

मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत और चीन के संबंधों की तुलना नहीं की जानी चाहिए।

मोमेन ने यह बयान मुजीबनगर मुक्तिजोद्धा मेमोरियल कंप्लैक्स के दौरे के बाद दिया।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अब अपने विकास पर ध्यान दे रहा है। भारत और चीन दोनों हमारे बड़े सहयोगी हैं और बांग्लादेश भारत से और ज्यादा व्यापार लाभ चाहता है।

बांग्लादेश में कोरोनावायरस वैक्सीन के ट्रायल के बारे में पूछे जाने पर, विदेश मंत्री ने कहा कि कई देश जैसे भारत और पाकिस्तान सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चीनी कंपनी आईसीडीडीआर के साथ संबंध विकसित कर रही है, जोकि 28 देशों की संस्था है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने यूरोपीय संघ में योगदान दिया है, ताकि बांग्लादेश को आसानी से वैक्सीन मिल जाए।

मोमेन ने कहा कि वैक्सीनों का वितरण भेदभावपूर्ण तरीके से नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि यह सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है कि कोई भी छूटने ना पाए।

Created On :   8 Aug 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story