जयपुर में हाथरस के डीएम के घर के आगे लोगों ने कूड़ा फेंका
By - Bhaskar Hindi |2 Oct 2020 8:00 PM IST
जयपुर में हाथरस के डीएम के घर के आगे लोगों ने कूड़ा फेंका
हाईलाइट
- जयपुर में हाथरस के डीएम के घर के आगे लोगों ने कूड़ा फेंका
जयपुर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाथरस दुष्कर्म और हत्या मामले की गरमी जयपुर तक पहुंच गई है। यहां शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार के घर के आगे कूड़ा फेंककर अपनी नाराजगी जाहिर की।
दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुमार पीड़िता के परिजनों को धमकाते नजर आ रहे हैं। इसी से गुस्साए लोगों ने वैशाली नगर स्थित उनके आवास पर जाकर कूड़ा डाल दिया।
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटा दिया।
साथ ही सफाईवालों को बुलाकर कूड़ा भी हटा लिया गया।
एसएचओ अनिल जैमान ने कहा है कि कुमार के घर में सिर्फ किराएदार रहते हैं।
जेएनएस
Created On :   3 Oct 2020 1:30 AM IST
Tags
Next Story