गुरुग्राम में 2 किलो गांजा के साथ शख्स गिरफ्तार
- गुरुग्राम में 2 किलो गांजा के साथ शख्स गिरफ्तार
गुरुग्राम, 25 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस की एक अपराध शाखा इकाई ने 2 किलोग्राम गांजा के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया, जब्त किए गए गांजे की कीमत 16,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कलीम अंसारी उर्फ संजू के रूप में हुई है, जो बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। आरोपी कथित रूप से गांजे को दिल्ली के नजफगढ़ से लाया था। उसे मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि अंसारी पिछले पांच महीनों से मादक पदार्थ के व्यापार में शामिल था।
पूछताछ के दौरान अंसारी ने कबूल किया कि उसने 16,000 रुपये में मादक पदार्थ को खरीद कर उसका छोटे-छोटे पैकेट बनाकर गुरुग्राम में 150 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता था।
गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, पुलिस को गुरुग्राम के घाटा गांव में अंसारी के बारे में सूचना मिली, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई हो रही है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   25 Nov 2020 4:01 PM IST