चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में आग लगी
By - Bhaskar Hindi |27 Jan 2020 6:00 AM IST
चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में आग लगी
हाईलाइट
- चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में आग लगी
चंडीगढ़, 27 जनवरी (आईएएनएस)। चंडीगढ़ स्थित पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) की इमारत के सबसे ऊपरी मंजिल पर सोमवार सुबह आग लग गई, जिससे मरीजों में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है।
पीजीआईएमईआर की नेहरू इमारत के डी ब्लॉक की रसोई में सुबह आग लग गई। ऊपरी मंजिल पर सर्जिकल वार्ड्स, प्राइवेट कमरों के साथ-साथ एक ऑपरेशन थिएटर है।
माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रसोई में रखे कुछ एलपीजी सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और धमाके भी सुने गए।
Created On :   27 Jan 2020 11:30 AM IST
Tags
Next Story