राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर से हटाया गया पायलट का पोस्टर
By - Bhaskar Hindi |13 July 2020 7:00 AM IST
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर से हटाया गया पायलट का पोस्टर
हाईलाइट
- राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर से हटाया गया पायलट का पोस्टर
जयपुर, 13 जुलाई (आईएएनएस) राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर को राज्य के पार्टी मुख्यालय के बाहर से हटा दिया गया।
वहीं, कांग्रेस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एक नए पीसीसी चीफ की घोषणा होने की संभावना है।
राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि सभी कांग्रेस विधायकों का पार्टी की बैठक में शामिल होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा, अनुपस्थित रहने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गहलोत खेमे के कांग्रेसी नेता सीएलपी की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद एक निजी रिसॉर्ट में डेरा डालने की योजना बना रहे हैं। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुष्टि की कि हम चाहते हैं कि हमारी संख्या बरकरार रहे इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
Created On :   13 July 2020 12:30 PM IST
Tags
Next Story