हर गांव में बिजली के दावे पर बवाल, पीयूष गोयल ने ट्वीट कर पेश किए सबूत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के हर गांव में हमारी सरकार ने बिजली पहुंचाई। ये दावा किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। उनके दावे को दोहराते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल दो कदम आगे निकले। उन्होंने ट्विटर पर भारत की दो तस्वीरें शेयर की और दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के हर कोने को रोशन किया है। इसी बीच यह सवाल खड़ा कर दिया गया कि केंद्रीय मंत्री गोयल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो आज की नहीं बल्कि कुछ साल पहले की हैं। जिसके बाद दावों के लिए पीयूष गोयल ने फिर ट्वीट कर सबूत पेश किए हैं। अब इन्ही दावों और आरोपों को लेकर ट्विटर वार शुरू जारी है।
ऐसे लगी ‘बिजली पर आग’….
Manmohan Singh Promised to electrify all villages by 2009. Sonia Gandhi, going a step further, had said that all households will be electrified by 2009. Instead of questioning our achievement, will he, Sonia Gandhi and Rahul Gandhi answer why this promise was not fulfilled? : PM pic.twitter.com/WLahG8EHxL
— BJP LIVE (@BJPLive) May 1, 2018
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर देश के सभी गांवों में बिजली पहुंच जाने का दावा किया था। पीएम ने ट्वीट किया था कि मणिपुर के लेइसांग गांव समेत देश के उन सभी गांवों में बिजली पहुंच चुकी है जो अब तक अंधेरे में थे। अब ये सभी गांव दूधिया रोशनी से नहा उठे हैं।
Leisang village in Manipur, like the thousands of other villages across India has been powered and empowered!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2018
This news will make every Indian proud and delighted. https://t.co/UCPEEITbIM #PowerfulIndia
विकास यात्रा में 28 अप्रैल ऐतिहासिक दिन
पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि भारत की विकास यात्रा में 28 अप्रैल 2018 एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने लिखा कि हमने एक ऐसा वादा पूरा किया है जिससे कई भारतीयों का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा। आगे उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अब देश के हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है।
28th April 2018 will be remembered as a historic day in the development journey of India. Yesterday, we fulfilled a commitment due to which the lives of several Indians will be transformed forever! I am delighted that every single village of India now has access to electricity.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2018
सरकारी आंकड़े
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश के सभी पांच लाख 97 हजार 464 ( 597464 ) गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है। मोदी सरकार के सत्ता संभालने के समय 18 हजार 452 (18452 ) गांवों तक बिजली नहीं पहुंची थी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लाल किले से ऐलान किया था कि अंधेरे में डूबे सभी गांवो तक सरकार 2018 तक में बिजली पहुंचा देगी। इसके लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शुरू भी की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक एक हजार दिन का लक्ष्य सरकार ने 987 दिन में ही पूरा कर लिया है।
आंकड़ों और दावों में निकला अंतर
हालांकि पीएम मोदी के दावे के जो रिपोर्ट और आंकड़े सामने आए उन्होंने पीएम के दावे को गलत साबित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भी कई राज्यों में हजारों गांव ऐसे हैं जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है। इसके अलावा कुछ सरकारी आंकड़ें भी पीएम के दावे को सही नहीं ठहराते। पिछले साल वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दुनिया में 1.06 बिलियन लोगों के पास बिजली नहीं है। सबसे ज्यादा लोगों के पास बिजली नहीं होने वाले देशों की लिस्ट में भारत और नाइजीरिया टॉप पर थे।
अमित शाहजी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 29, 2018
भारत में कुल गाँव 6,49,867 हैं।
कांग्रेस ने 97% गाँव को बिजली से जोड़ा।
UPA(2004-14) सरकार ने 10 साल के दौरान 1,07,600 गाँव को बिजली से जोड़ा था।
60 सालों में कांग्रेस ने औसतन 10000 गाँव तक बिजली पहुँचाई।
कांग्रेस ने #PowerFullIndia बनाया पर झूठी मशहूरी नहीं की
1/2 pic.twitter.com/tqwbDvyYCE
पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर किया था दावा
पीएम मोदी के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार यानि 30 अप्रैल को ट्वीट किया था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के हर एक गांव में बिजली पहुंच गई है। उन्होंने नासा की ओर से जारी की गई दो तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर पहले के भारत और अब के भारत का दृश्य दिखाया था।
Under the decisive leadership of PM @NarendraModi India has finally been able to electrify all its villages before the set target date. With the elimination of darkness from the lives of fellow Indian villagers, we commit ourselves to building a new and #PowerfulIndia pic.twitter.com/TJ8irmx4tk
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 29, 2018
सोशल मीडिया पर किए गए ट्रोल
ट्वीट के बाद पीयूष गोयल को जमकर ट्रोल किया गया। दरअसल खबरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री गोयल ने जो तस्वीरें ट्वीट की थीं। नासा ने इनमें से एक फोटो 2012 में और दूसरी फोटो 2016 में जारी की थी। दोनों फोटोज के जरिए जनसंख्या विस्तार और बसावट को दर्शाया गया था। ट्विटर पर कुछ ट्रोल्स ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये तस्वीरें दिवाली के दिन फेक न्यूज के साथ ट्वीट की जाती हैं।
This is the same fake image that is shared after every Diwali.
— Keerthi (@TheDesiEdge) April 29, 2018
Entire BJP govt relies heavily on Photoshop and fake news. How about doing some real work.https://t.co/LcDfUlM4uf
पीयूष गोयल ने अपने ही दावों पर पेश किए सबूत
विवाद बढ़ने के बाद पीयूष गोयल दोबारा ट्वीट कर अपने ट्वीट पर सबूत पेश किए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि रात के वक्त में भारत की चमक दिखाने वाली नासा की इन तस्वीरों में कुछ भी फर्जी नहीं है। उन्होंने लिखा कि नेशनल जियोग्रफिक ने भी इस डेटा का विश्लेषण किया है। इसके लिए ग्रामीण विद्युतीकरण समेत अन्य फैक्टर्स को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने नासा की वेबसाइट के लिंक भी शेयर किए हैं।
There is nothing fake about the latest NASA images depicting the humongous change in India"s brightness at night. National Geographic also analysed this data and credited rural electrification among other factors.
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) April 30, 2018
Link1: https://t.co/kCIqdxCFV2
Link2: https://t.co/u806nZ5tSq pic.twitter.com/y19NwhD6hC
राहुल गांधी ने पीएम के दावे को बताया "एक और झूठ"
वहीं कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी के दावे को एक और झूठ करार दिया है।
#EkAurJhoot https://t.co/mjw8Xl5O0m
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2018
पी. चिदंबरम ने पीएम के दावे को बताया ‘जुमला’
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के बिजली को लेकर किए गए दावों को जुमला बताया है। पी. चिदंबरम ने कहा कि मोदी जी ने 4 साल पहले कहा था कि हम बाकी बचे 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाएंगे। अब उनसे पूछना चाहिए कि पांच लाख 80 हजार गांवों में बिजली किसकी सरकार ने पहुंचाई।
रणदीप सुरजेवाला ने बताया ‘अयोग्यता का जश्न’
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट था कि 26 मई 2014 को जब मोदी ने पीएम का पदभार संभाला था तब सिर्फ 18 हजार 452 गांवों में बिजली नहीं थी।
2/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 29, 2018
Dear Modiji/Piyushji,
On 26th May,2014; only 18,452 villages were without electrification.
BJP Govt took 46 months to complete this at at an average of 4,813 villages per year.
This is - ‘celebrating inefficiencies’ taking ‘fake credit’ for Congress work. pic.twitter.com/U270EK2pee
इन गांवों तक बिजली पहुंचाने में सरकार को 46 महीने का समय लगा। मतलब कि बीजेपी सरकार ने एक साल में औसतन 4813 गांवों में बिजली पहुंचाई। सुरजेवाला ने लिखा "यह अयोग्यता का जश्न मनाना" और "कांग्रेस के काम का श्रेय लेना है"।
Created On :   1 May 2018 12:30 PM IST