भारत ने वैश्विक स्टार्टअप ईको सिस्टम में बनाया अपना स्थान : पीएम मोदी

भारत ने वैश्विक स्टार्टअप ईको सिस्टम में बनाया अपना स्थान : पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  स्टार्ट-अप अब बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों और गांव में स्टार्ट-अप केंद्रों के रूप में उभर रहे हैं। भारत ने वैश्विक स्टार्ट-अप ईको सिस्टम में खुद को स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह बात युवाओं को संबोधित करते हुए कही। प्रधान मंत्री ने स्टार्ट-अप और नवाचार से जुड़े देश के युवाओं से बातचीत करते हुए कहा कि भारत ने वैश्विक स्टार्टअप इको-सिस्टम में स्थान बनाया है।

 

 

पीएम ने कहा स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत करने का उद्देश्य युवा को शक्ति देना था। एक समय था जब स्टार्टअप का मतलब केवल डिजिटल और तकनीकी नवाचार था, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। हम विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप उद्यमियों को देख रहे हैं। उन्होंने कहा, हम सरकार में रहते हुए यह समझते हैं कि युवाओं को अपने स्टार्टअप के लिए धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। यही कारण है कि सरकार द्वारा और अधिक युवाओं को नवीनता और विचार करने की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ‘फंड ऑफ फंड्स’ शुरू किया। पीएम ने कहा कि पहले स्टार्ट अप सिर्फ टियर-1 सिटी में होते थे, लेकिन हमने बल दिया कि इसे टियर-2, टियर-3 में ज्यादा स्टार्ट अप हो सके।

 

 

पीएम ने कुछ आंकड़े भी जारी करते हुए कहा कि अभी तक जो स्टार्ट अप शुरू हुए हैं, जिनमें से 45 फीसदी महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए हैं। कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में स्टॉटअप आ रहे हैं। हमने कृषि ग्रैंड चैलेंज शुरू किया है। कृषि क्षेत्र में कैसे बदलाव लाया जा सकता है इस पर विचार के लिए हम और युवाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के कई हिस्सों में युवाओं से सीधे बात की और उनके अनुभव को जाना। पीएम ने भारत के लोगों से नवाचार करते रहने का आग्रह भी किया है।  

 

 

मंगलवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, ‘कल प्रात: 9:30 बजे मैं स्‍टार्ट-अप्‍स और नवाचार जगत के युवाओं के साथ रोमांचक संवाद में भाग लूंगा। इस संवाद के दौरान हमें उन युवा अन्‍वेषकों के साथ सीधे संवाद करने का अद्भुत अवसर मिलेगा जिन्‍होंने स्‍टार्ट-अप उद्यमियों के रूप में उत्‍कृष्‍टता हासिल की है। मैं विशेषकर अपने युवा मित्रों से कल के संवाद में भाग लेने का अनुरोध करता हूं। यह सीखने, आगे बढ़ने और प्रेरित होने का एक अद्भुत तरीका है। आप ‘नरेन्‍द्र मोदी मोबाइल एप अथवा @DDNewsLive के जरिए इस संवाद से जुड़ सकते हैं। यदि आपके पास भी कोई अभिनव आइडिया या सुझाव है, तो उसे आप सोशल मीडिया पर अवश्‍य साझा करें।’

 

 

गौरतलब है कि देश के युवाओं को स्वरोजगार करने को प्रेरित करने के लिए पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2016 में स्टार्टअप इंडिया को लॉन्च किया था। इस दौरान पीएम ने कहा था कि देश का युवा जॉब क्रिएटर बने।  

 

 
Image result for स्टार्टअप इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू

Created On :   6 Jun 2018 3:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story