नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में जीत पर संबोधन दे रहे थे पीएम मोदी, अजान शुरू हुई तो बीच में रोक दी अपनी स्पीच

PM Modi Pauses Northeast Victory Speech In Delhi For Azaan
नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में जीत पर संबोधन दे रहे थे पीएम मोदी, अजान शुरू हुई तो बीच में रोक दी अपनी स्पीच
नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में जीत पर संबोधन दे रहे थे पीएम मोदी, अजान शुरू हुई तो बीच में रोक दी अपनी स्पीच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में मिली शानदार जीत के बाद दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम ने जैसे ही अपनी स्पीच शुरू की, तभी पास ही की मस्जिद में शाम की अजान शुरू हो गई। अजान के दौरान पीएम ने अपना संबोधन जारी रखना सही नहीं समझा और करीब तीन मिनट तक वह शांत रहे। अजान के खत्म होने के बाद पीएम ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ दोबारा अपने भाषण की शुरुआत की। शनिवार को भी जब उन्होंने अजान के वक्त भाषण रोक दिया, तो सोशल मीडिया में लोगों ने उनकी सराहना शुरू कर दी।

गुजरात और वेस्ट बंगाल में भी रोका था भाषण
ये पहला मौका नहीं है जब पीएम ने अजान के दैरान अपने भाषण को बीच में रोका हो। 29 नवंबर 2017 को गुजरात इलेक्शन के दौरान नवसारी में "अजान" सुनकर PM मोदी ने दो मिनट तक अपना भाषण रोका था। मुस्लिमों को नमाज के लिए बुलाने वाली ‘अजान’ पूरी होने तक वह बिल्कुल शांत रहे। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। इससे पहले साल 2016 में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक चुनावी रैली में भी पीएम ने अजान होने पर अपना भाषण बीच में ही रोका था। करीब पांच मिनट तक सभा स्थल पर वह बिल्कुल शांत रहे। तब उन्होंने कहा था कि मैं किसी की प्रार्थना में किसी भी तरह अवरोध नहीं पैदा करना चाहता हूं। इसलिए मैंने निर्णय लिया की मैं थोड़ी देर के लिए चुप रहूं। यह बात उन्होंने आजान पूरी होने के बाद कही थी।

जश्न माने पहुंचे थे पार्टी कार्यालय
बता दें त्रिपुरा में बीजेपी ने 25 साल पुरानी लेफ्ट सरकार को उखाड़ फेंका वहीं नगालैंड में भी सहयोगी दल के साथ सबसे आगे निकल गई। त्रिपुरा में बीजेपी ने 59 में से 43 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं कम्युनिस्ट मार्क्सवादी पार्टी को 16 सीटें मिली हैं। इसी जीत के बाद पीएम मोदी दिल्ली के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह भी बीजेपी मुख्यालय पुहंचे थे। पीएम मोदी के भाषण से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को उत्तर पूर्वी राज्य के पारंपरिक मफलर पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Created On :   3 March 2018 10:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story