पीएम मोदी 19 जून को 44वें शतरंज ओलंपियाड में पहली मशाल रिले का करेंगे शुभारंभ
- 44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को 44वें शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक पहली मशाल रिले का शुभारंभ करेंगे। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से शाम 5 बजे कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर वह सभा को भी संबोधित करेंगे। एफआईडीई के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच पीएम मोदी को मशाल सौंपेंगे, जो बाद में इसे ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को दिया जाएगा। इस मशाल को चेन्नई के पास महाबलीपुरम में अंतिम समापन से पहले 40 दिनों में 75 शहरों में ले जाया जाएगा। हर स्थान पर प्रदेश के शतरंज ग्रैंडमास्टरों को मशाल मिलेगी।
इस साल, पहली बार अंतर्राष्ट्रीय शतरंज निकाय, एफआईडीई ने मशाल रिले की स्थापना की है, जो ओलंपिक परंपरा का हिस्सा है, लेकिन इसे पहले शतरंज ओलंपियाड के लिए कभी नहीं किया गया था। भारत शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का आयोजन करने वाला पहला देश होगा।
विशेष रूप से शतरंज की भारतीय जड़ों को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने के लिए शतरंज ओलंपियाड के लिए मशाल रिले की यह परंपरा भारत से शुरू होगी और मेजबान देश में पहुंचने से पहले सभी महाद्वीपों में यात्रा करेगी। 44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। इसमें 189 देश भाग लेंगे, जो यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में सबसे बड़ी भागीदारी होगी।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Jun 2022 6:30 PM IST