पीएम मोदी कल आईआईएम संबलपुर का शिलान्यास करेंगे, फ्लिप क्लासरूम वाला पहला IIM होगा

PM Modi To Lay Foundation For Permanent Campus Of IIM Sambalpur In Odisha On January 2
पीएम मोदी कल आईआईएम संबलपुर का शिलान्यास करेंगे, फ्लिप क्लासरूम वाला पहला IIM होगा
पीएम मोदी कल आईआईएम संबलपुर का शिलान्यास करेंगे, फ्लिप क्लासरूम वाला पहला IIM होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर के कैंपस का शिलान्यास करेंगे। यह पहला ऐसा आईआईएम होगा, जहां फ्लिप कक्षा की अवधारणा को लागू किया जाएगा। इसमें बुनियादी चीजें डिजिटल मोड में सिखाई जाएंगी और इंडस्ट्री से लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अनुभवों की जानकारी दी जाएगी।

 इस संस्थान ने लैंगिक विविधता के मामले में भी अन्य सभी आईआईएम संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है। यहां साल 2019-21 के एमबीए के बैच में 49 फीसदी छात्राएं शामिल रही हैं और 2020-22 के एमबीए बैच में 43 फीसदी छात्राओं ने एडमिशन लिया है।

कैंपस का शिलान्यास के अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी जैसे केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में बड़े-बड़े अधिकारी, उद्यमी, शिक्षाविद, विद्यार्थी, पूर्व छात्र और आईआईएम संबलपुर की फैकल्टी सहित वर्चुअली 5,000 से अधिक लोग मौजूद रहेंगे।

Created On :   1 Jan 2021 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story