PM मोदी ने पोस्ट की दो साल पुरानी फोटो, बोले- कनाडाई पीएम से मिलने के लिए उत्सुक हूं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़डो 7 दिनों की भारत यात्रा पर है। ट्रूडो अपने पूरे परिवार के साथ इंडिया आए है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जस्टिन ट्रूडो से अब तक मुलाकात नहीं की है। शुक्रवार को पीएम मोदी ट्रूडो से मिलने वाले है। मोदी ने गुरुवार शाम ट्वीट करते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो से कल मुलाकात करने और सभी क्षेत्रों में भारत-कनाडा के संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं।"
पीएम मोदी ने 2015 की एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें वो ट्रूडो के साथ उनकी बच्ची का कान खींचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्रूडो के बच्चों से मिलने की उत्सुकता भी जाहिर की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मुझे उम्मीद है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने भारत दौरे का लुत्फ उठाया होगा। मैं विशेष रूप से उनके बच्चों जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन से मिलने के लिए उत्सुक हूं। ये तस्वीर मेरी 2015 की कनाडा यात्रा की है, जब मैं पीएम ट्रूडो और एला-ग्रेस से मिला था।"
एक हफ्ते के दौरे पर हैं ट्रूडो
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो अपनी वाइफ सोफी ट्रूडो समेत अपनी पूरी फैमिली के साथ एक हफ्ते के भारत दौरे पर आए हैं। कनाडाई पीएम का ये दौरा शनिवार (17 फरवरी) को मुंबई से शुरू हुआ। रविवार को वो आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने पूरी फैमिली के साथ ताजमहल का दीदार पर किया। सोमवार को उन्होंने अहमदाबाद के साबरमीत आश्रम का दौरा किया। इसके बाद मंगलवार को ट्रूडो फैमिली एक बार फिर मुंबई पहुंची। जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को अमृतसर का दौरा किया, जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में अपनी फैमिली के साथ माथा टेका। गुरुवार को कनाडाई पीएम अमृतसर से दिल्ली जाएंगे, जहां हाई कमीशन ने एक स्पेशल डिनर रखा है। इसके बाद शुक्रवार को ट्रूडो प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं और फिर यहीं से कनाडा लौट जाएंगे।
Created On :   23 Feb 2018 12:15 AM IST