India-ASEAN Summit: पीएम मोदी ने की आसियान नेताओं से मुलाकात

PM Narendra Modi to hold Bilateral talks with ASEAN leaders
India-ASEAN Summit: पीएम मोदी ने की आसियान नेताओं से मुलाकात
India-ASEAN Summit: पीएम मोदी ने की आसियान नेताओं से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में ASEAN देशों के 10 नेता शिरकत करने पहुंच रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को इंडिया-ASEAN संबंधों के 25 साल पूरे होने पर एक समिट का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ASEAN के सभी नेताओं के साथ बायलेटरल मीटिंग की। इसके अलावा सभी देशों के नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।

 

 

 

 


बुधवार को ही पहुंच चुके हैं नेता

बुधवार को ही ASEAN देशों के नेता भारत पहुंच चुके हैं। बुधवार को कंबोडिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम, ब्रूनेई और लाओस के नेता भारत पहुंच गए हैं, जबकि इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री जोको विडोडो गुरुवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं। गुरुवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद के साथ मीटिंग के बाद ये सभी नेता गणतंत्र दिवस के समारोह में भी शामिल होंगे।

गणतंत्र दिवस पर शामिल होंगे ASEAN के 10 नेता, जानें मायने? 

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बुधवार को होने वाली इस समिट में ASEAN नेताओं के साथ आतंकवाद, सुरक्षा और व्यापार पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही समुद्री क्षेत्र में सहयोग और सुरक्षा के मुद्दों पर भी बात होने की संभावना है। भारत के लिहाज से ये समिट बहुत खास है क्योंकि इस मीटिंग में भारत खुदको एशिया में उभरती हुई ताकत के रूप में पेश करने का मौका है। इसके साथ ही साउथ चाइना सी और हिंद महासागर से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

पीएम मोदी करेंगे बायलेटरल मीटिंग

बुधवार को होने वाली समिट के बाद पीएम मोदी ASEAN देशों के साथ बायलेटरल मीटिंग भी करेंगे। बताया जा रहा है कि बुधवार को पीएम मोदी पहले थाईलैंड, सिंगापुर और ब्रूनेई के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद शुक्रवार (26 जनवरी) को इंडोनेशिया, लाओस और मलेशिया के नेताओं के साथ बात करेंगे। बता दें कि ASEAN ने 2017 में अपने 50 साल पूरे किए हैं और भारत के साथ ASEAN की साझेदारी के 25 साल भी 2017 में ही पूरे हुए हैं।

क्या है ASEAN? 

ASEAN साउथ-ईस्ट एशियाई देशों का एक ग्रुप है, जिसे 8 अगस्त 1967 को इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर और थाईलैंड ने साथ मिलकर किया था। इसके बाद इस ग्रुप से 5 और देश- ब्रूनेई, म्यांमार, कंबोडिया, सिंगापुर और वियतनाम को भी शामिल किया गया। इस ऑर्गनाइजेशन में कुल 10 देश शामिल हैं। इस ऑर्गनाइजेशन का मकसद साउथ-ईस्ट एशियाई रीजन में अर्थव्यवस्था, राजनीति, सुरक्षा, संस्कृति और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाना है। ASEAN का दायरा 44 लाख स्क्वायर किमी में फैला हुआ है, जो क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया के 3% एरिया को कवर करता है। इस ऑर्गनाइजेशन में 63 करोड़ से ज्यादा की आबादी रहती है।

Created On :   25 Jan 2018 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story