- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PNB Scam Red corner notice may be issued against Neerav Modi soon
दैनिक भास्कर हिंदी: नीरव मोदी के खिलाफ जारी हो सकता है रेड कॉर्नर नोटिस, ब्रिटेन में ली शरण

हाईलाइट
- नीरव मोदी सिंगापुर के पासपोर्ट के बल पर ब्रिटेन में छिपा है।
- नीरव मोदी और 23 अन्य के खिलाफ अदालत में 12000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल।
- नीरव मोदी के खिलाफ जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो सकता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में हजारों करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी लंदन में छिपा हुआ है। नीरव मोदी के खिलाफ जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो सकता है। इससे पहले भी नीरव एवं उसके परिवार के लोगों को जांच में शामिल होने के लिए कई समन भेजे गए, लेकिन आरोपियों ने इन सबकी अनदेखी कर दी। केंद्रीय एजेंसी का कहना है कि फिलहाल नीरव और उसके परिजन जांच एजेंसियों की पहुंच से बाहर हैं। सीबीआई ने सोमवार को इंटरपोल से इस संबंध में संपर्क साधा है। सीबीआई मेहुल चौकसी के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाना चाहती है।
इंटरपोल से भी मांगी गई मदद
इंटरपोल की तरफ से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद नीरव मोदी पर शिकंजा कसना मुश्किल नहीं होगा। इंटरपोल में शामिल देशों के लिए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करना आसान हो जाएगा। पीएनबी बैंक घोटाला उजागर होने के बाद नीरव मोदी और उसके परिजन देश छोड़ कर भाग गए हैं। सीबीआइ और ईडी ने नीरव और उसके मामा मेहुल चौकसी के ठिकानों पर छापेमारी की थी।नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ जून के आखिर तक इस मामले में दूसरी चार्जशीट दाखिल हो सकती है। CBI के बाद ED भी इसी सप्ताह इस मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर कर सकती है। ईडी की चार्जशीट में नीरव मोदी की बहन पूर्वी मेहता को भी आरोपित बनाया जाएगा।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नीरव मोदी ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने की कोशिश कर रहा है। ब्रिटेन के मंत्री बैरोनेस विलियम्स ने नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की पुष्टि की है। उन्होंने भारत सरकार को इस मामले में पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है। बता दें कि फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स के जरिए नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को 13400 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है।
परिवार के पास भी अलग-अलग पासपोर्ट
नीरव मोदी ने सिंगापुर के पासपोर्ट के बल पर ब्रिटेन की ओर रुख किया था। वहीं नीरव के भाई निशाल मोदी के पास बेल्जियम का पासपोर्ट है। वह बेल्जियम के शहर एंटवर्प में छिपा है। नीरव की बहन पूर्वी मेहता के पास भी बेल्जियम का पासपोर्ट है, लेकिन उसने हांगकांग को अपना ठिकाना बना रखा है। नीरव के जीजा एवं पूर्वी का पति मयंक मेहता के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। वह हांगकांग और न्यूयार्क के बीच चक्कर काटता रहता है। सिंगापुर स्थित फर्म इसलिंगटन इंटरनेशनल के जरिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तौर पर हजारों करोड़ रुपए भेजे गए थे। इस फर्म का मालिक पूर्वी के पति मयंक मेहता को बताया गया था।
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने नहीं दी जानकारी
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मामले पर कहा कि वह व्यक्तिगत मामलों पर जानकारी प्रदान नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एफटी को बताया कि भारत सरकार की एजेंसियों ने प्रत्यर्पण के लिए अभी तक उनसे उनसे संपर्क नहीं किया है। हालांकि मंत्रालय ने के कई सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया। दूसरी तरफ भारत सरकार पहले से ही भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को प्रत्यर्पित किए जाने की मांग कर रही है। विजय माल्या भी मार्च 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन में जा बसा है।
मई महीने में जांच एजेंसी ने नीरव मोदी और 23 अन्य के खिलाफ अदालत में 12000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें नीरव के पिता दीपक मोदी, बहन पूर्वी मेहता, बहनोई मयंक मेहता, भाई नीशल मोदी और एक अन्य रिश्तेदार निहाल मोदी भी शामिल हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगापुर के पासपोर्ट पर लंदन में जाकर छिपा है नीरव मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: PNB स्कैम: CBI ने दाखिल की दूसरी चार्जशीट, मेहुल चौकसी को बताया वांटेड
दैनिक भास्कर हिंदी: PNB घोटाला : जल्द गिरफ्तार हो सकता है नीरव मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: PNB स्कैम : 12000 की सैलरी पाने वालों ने चौकसी को दिलाया 2500 करोड़ का लोन!