जहरीली हवा: दिल्ली में गंभीर है हवा

Poisonous air: Wind is severe in Delhi
जहरीली हवा: दिल्ली में गंभीर है हवा
जहरीली हवा: दिल्ली में गंभीर है हवा
हाईलाइट
  • जहरीली हवा: दिल्ली में गंभीर है हवा

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के लोग मंगलवार की सुबह बेहद प्रदूषित हवा के बीच जागे क्योंकि यहां की हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर स्थिति में है। भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 761 पर था क्योंकि पीएम10 प्रमुख प्रदूषक था। वहीं शहर में ²श्यता सीमा सुबह 9 बजे 192 मीटर पर थी।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में डाल दिया है। सफर ने कहा कि पीएम10 प्रदूषक 573 पर गंभीर श्रेणी में है जबकि पीएम2.5 प्रदूषक भी 384 की गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।

बता दें कि 0-50 के बीच का एक्यूआई अच्छा माना जाता है, वहीं 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर/खतरनाक चिह्न्ति किया गया है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   10 Nov 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story