उज्जैन का जहरीली शराब कांड : एसपी को हटाया, सीएसपी सस्पेंड

Poisonous liquor scandal of Ujjain: SP removed, CSP suspended
उज्जैन का जहरीली शराब कांड : एसपी को हटाया, सीएसपी सस्पेंड
उज्जैन का जहरीली शराब कांड : एसपी को हटाया, सीएसपी सस्पेंड
हाईलाइट
  • उज्जैन का जहरीली शराब कांड : एसपी को हटाया
  • सीएसपी सस्पेंड

भोपाल/उज्जैन,18 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की हुई मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह को हटा दिया गया है, वहीं नगर पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। चौहान ने उज्जैन में तीन दिन पहले कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन को हटाने के साथ संबंधित क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) के निलंबन के निर्देश भी दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन के खारा कुआं थाना के प्रभारी और अन्य अमले को पहले ही घटना में लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित किया जा चुका है। वहीं मुख्यमंत्री ने उज्जैन में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित समस्त पुलिस हमले को हटाने के निर्देश दिए गए।

राज्य शासन के गृह विभाग ने आदेश जारी कर उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह को पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है, वहीं शहडोल के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला को उज्जैन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन में हुई घटना की जांच के लिए भोपाल से भेजे गए अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा से की गई कार्रवाई का विवरण प्राप्त किया। इस प्रकरण में अब तक हुई गिरफ्तारियां और पुलिस एवं आबकारी अमले के दोषियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई ।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा इस तरह अवैध रूप से नशीली वस्तुओं का विक्रय और व्यापार हर स्थिति में रोका जाए। ऐसे मामलों में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। सड़कों पर बैठने वाले भिखारी या अत्यंत गरीब तबके के लोग इस तरह की वस्तुओं के सेवन के लिए प्रेरित न हों, उन्हें इन वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। यह कार्रवाई निरंतर अभियान के रूप में चले, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। वहीं उज्जैन की घटना से संबंधित गृह विभाग द्वारा संपूर्ण जांच प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है ।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   19 Oct 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story