CS से बदसलूकी : केजरीवाल के घर से 21 CCTV रिकॉर्डिंग, हार्ड डिस्क जब्त

Police arrives at CM Arvind Kejriwals residence to review CCTV visuals
CS से बदसलूकी : केजरीवाल के घर से 21 CCTV रिकॉर्डिंग, हार्ड डिस्क जब्त
CS से बदसलूकी : केजरीवाल के घर से 21 CCTV रिकॉर्डिंग, हार्ड डिस्क जब्त

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में अब दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर रुख किया है। इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस शुक्रवार को केजरीवाल के घर पहुंची थी। पुलिस इस मामले में वहां लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच की. पुलिस ने केजरीवाल के घर से 21 सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और साथ ही एक हार्ड डिस्क जब्त की है। इसके अलावा DCP हरिंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ स्टाफ से पूछताछ की। इस मामले में सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया से पूछताछ हो सकती है।
 

गौरतलब है कि इस मामले में जांच के लिए लिए दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और डीवीआर मांगी थी, लेकिन अभी तक उन्हें कोई भी दस्तावेज मुहैया नहीं कराया गया है। यहीं कारण है कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर का रुख किया। पुलिस उन सीसीटीवी फुटेजों की तलाश में जहां चीफ सेक्रेटरी से मारपीट की घटना हुई थी। 

वीके जैन ने दिया बयान 

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन का अदालत में बयान दर्ज करवाया, उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान ने घेरा हुआ था, उनके साथ मारपीट की और उसमें मुख्य सचिव का चश्मा भी गिर गया। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इसे दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश करार दिया है। वीके जैन पर दबाव डालकर उनका बयान बदलवाया गया है। वीके जैन की ओर से दिया गया पहला बयान उनके दूसरे बयान से अलग है। 
 

क्या है पूरा मामला ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम हाउस में एक मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में आप विधायकों के साथ-साथ चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश भी शामिल हुए थे। इस दौरान आप के दो विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी की। चीफ सेक्रेटरी को थप्पड़ मारा, धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, आप विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी की कॉलर पकड़ी और उन्हें धक्का भी दिया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल भी वहां मौजूद थे और ये सब सीएम हाउस में ही हुआ। इसके बाद चीफ सेक्रेटरी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

Created On :   23 Feb 2018 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story