VIDEO : कार रोकने पर ट्रैफिक पुलिस पर भड़का शख्स, बोला - सीएम का जीजा हूं, पुलिस ने भेजा ई-चालान

VIDEO : कार रोकने पर ट्रैफिक पुलिस पर भड़का शख्स, बोला - सीएम का जीजा हूं, पुलिस ने भेजा ई-चालान
हाईलाइट
  • एमपी पुलिस को अंजान शख्स ने दिखाई धौंस।
  • खुद को बताया सीएम शिवराज का जीजा।
  • पुलिस ने बिना कार्रवाई के छोड़ दी गाड़ी।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस और खुद को सीएम शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताने वाले एक शख्स के बीच जमकर बहस हुई। दरअसल गुरुवार को ट्रैफिक चैकिंग पॉइंट पर सूबेदार दीपांकर ने सीएम हाउस की ओर जा रही एक स्कॉपियो को रोका। सूबेदार अपनी ड्यूटी निभाते हुए उससे गाड़ी के कागज मांगने लगा। जिस पर गाड़ी में बैठा शख्स पुलिस से अभद्रता करने लगा। गुस्साए शख्स ने सूबेदार का हाथ पकड़ लिया और गाड़ी में बैठी महिला से कहा ""निकाल जरा चप्पल""। पुलिस से अभ्रदता करते हुए शख्स ने कहा, तुम लोग मुझे नहीं जानते हो सीएम शिवराज मेरे साले हैं। बोलो तो फोन पर बात करा दूं तुम्हारी। हालाँकि इस मामले में सोशल मीडिया में वीडिओ वायरल होने के बाद भोपाल पुलिस ने उक्त वाहन चालक के घर पर तीन हजार रूपये का ई-चालान भेज दिया है"।

 

खुद को सीएम शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताते हुए इस शख्स ने ना सिर्फ पुलिसकर्मियों को दी धमकी दी बल्कि अपशब्द भी कहे। इस हंगामे की खबर मिलने के बाद भी आला अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है कि आरोपी युवक को बिना कार्रवाई के ही पुलिस ने छोड़ दिया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद पुलिस वालों और अन्य लोगों ने हंगामा कर रहे शख्स का वीडियो भी बनाया। जिसमें युवक कह रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरे साले हैं। इस मामले पर जब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बड़े ही सरल अंदाज में कहा, "मेरी करोड़ों बहने हैं, मै बहुत लोगों का साला हूं। इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.""
 

 

Created On :   24 Aug 2018 6:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story