नई दिल्ली स्टेशन पहुंचाने को बसों का इंतजाम करेगी पुलिस

Police will arrange buses to reach New Delhi station
नई दिल्ली स्टेशन पहुंचाने को बसों का इंतजाम करेगी पुलिस
नई दिल्ली स्टेशन पहुंचाने को बसों का इंतजाम करेगी पुलिस

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बसों का इंतजाम करने में दिल्ली पुलिस भी मदद करेगी। ताकि दिल्ली से विशेष रेलगाड़ियों के जरिये गृह राज्यों को जाने वाले लोगों को लॉकडाउन में स्टेशन तक पहुंचने में दिक्कत न हो।

बुधवार को यह जानकारी दिल्ली पुलिस (रेलवे) डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा मंगलवार से ही शुरू कर दी गयी है। इस सेवा का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलवाने की कोशिश दिल्ली रेलवे पुलिस कर रही है।

डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के इस कदम से लोगों को लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर वाहनों के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा।

-- आईएएनएस

Created On :   14 May 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story