कमल नाथ के भाजपा नेता को आइटम बताने पर सियासी बवाल
- कमल नाथ के भाजपा नेता को आइटम बताने पर सियासी बवाल
ग्वालियर/भोपाल, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ द्वारा ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का नाम लिए बगैर आइटम बताए जाने पर सियासी बवाल मच गया है। भाजपा हमलावर हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ रविवार को ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। कमल नाथ ने बगैर नाम लिए इमरती देवी पर हमला किया और कहा, हमारे उम्मीदवार सीधे सरल स्वभाव के हैं, उसके जैसे नहीं है, उसका क्या नाम है (जनता की आवाज आई इमरती देवी), मै उसका नाम क्या लूं, मुझ से ज्यादा आप उसे पहचानते हैं। आप तो मुझे उससे पहले ही सावधान कर देते। ये क्या आइटम है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के इस बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कमल नाथ ने नवरात्र के दूसरे दिन अनुसूचित जाति की महिला इमरती देवी को आइटम कहकर नारी शक्ति का अपमान किया है, प्रदेष की जनता इसका जवाब देगी।
एसएनपी-एसकेपी
Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST