Pakora Politics: पुडुचेरी के सीएम ने तले पकौड़े
डिजिटल डेस्क, पुडुचेरी। देश की हालिया राजनीति में पकौड़े ने एक अहम स्थान ले लिया है। पिछले कुछ समय से भाजपा और विपक्षी पार्टियों के बीच जिस तरह से बयानबाजी हो रही है उसमें पकौड़े का भी अहम रोल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पकौड़े वाले बयान के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी ने एक व्यस्त यातायात जंक्शन पर पकौड़े बनाए।
Protesting against Prime Minister Narendra Modi by selling "pakodas" to condemn his recent remark that "pakoda" selling was also employment at Puducherry. @IYC @INCIndia pic.twitter.com/CBQ1B06MwL
— V.Narayanasamy (@VNarayanasami) February 7, 2018
यूथ कांग्रेस ने आयोजित किया था प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई पकौड़े वाला दिन में 200 रुपए कमाता है तो क्या ये रोजगार नहीं है। पीएम के इसी बयान के बाद से सियासत गरमा गई है। इस बयान के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने यहां विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था जिसमें नारायणसामी ने भी हिस्सा लिया। पुडुचेरी पीसीसी अध्यक्ष ए नमशिवायम ने पकौड़े बनाने में मुख्यमंत्री की मदद की। प्रदर्शनकारियों ने मोदी पकौड़ा और अरुण जेटली पकौड़ा नाम से स्नैक्स को तला और वहां से गुजर रहे लोगों को वितरित किया।
रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रही सरकार
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था। लेकिन प्रधानमंत्री शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रहे है।
चुनावों की तैयारी
2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनावों की तैयारी के लिए अभी से वोटबैंक तैयार करना जरूरी है। इसके लिए जहां कुछ बीजेपी नेता एक बार फिर से "राम मंदिर" मसले को हवा दे रहे हैं, तो कुछ "पकौड़े पर सियासत" करने में जुटे हुए हैं। वहीं कांग्रेस इसका विरोध कर अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुटी है। ऐसे में पकौड़े पर हो रही सियासत का किसको कितना फायदा मिलता है ये देखना होगा।
Created On :   8 Feb 2018 12:37 AM IST