राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बुधवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी चित्रों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में अन्य गणमान्य लोगों के साथ वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद ने सदैव अटल पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैं देशवासियों के साथ मिलकर आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वाजपेयीजी सही मायने में एक बहुमुखी व्यक्तित्व थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी पोस्ट में लिखा, मैं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो हरेक भारतीय के दिल में वास करते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने ट्वीट किया, मैं अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करता हूं, जिसे सुशासन दिसव के रूप में मनाया जाता है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। जब कोई आशा नहीं थी, उस समय उन्होंने एक उद्देश्य के लिए समर्पण का शानदार जीवन दिखाया। उनकी भाषा शक्ति और बातचीत का लहजा उल्लेखनीय था। उनका प्रशासन ताजा हवा में सांस लेने जैसा था।
मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट किया, मैं मदन मोहन मालवीय जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी भूमिका निभाई, बल्कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भी।
Created On :   25 Dec 2019 3:30 PM IST