प्रधानमंत्री ने की उच्चाधिकार प्राप्त समूहों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता
बैठक की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने अस्पतालों की उपलब्धता और आइसोलेशन एवं क्वारंटाइन की उचित सुविधाओं के साथ-साथ रोग के फैलाव पर पैनी नजर रखने तथा परीक्षण (टेस्टिंग) एवं गहन देखभाल संबंधी प्रशिक्षण के लिए की गई देशव्यापी तैयारियों की समीक्षा की।
मोदी ने यह भी लिखा है कि उन्होंने संबंधित समूहों और अधिकारियों को पीपीई, मास्क, दास्तानें और वेंटिलेटर जैसे सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का पर्याप्त उत्पादन, खरीद एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह की बैठक हुई थी, जिसमें उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान सरीखे कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया था। बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों और दैनिक उपभोग की चीजों की उपलब्धता की समीक्षा की गई थी।
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST