नागपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 3.30 घंटे में 8 लोकार्पण
- वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने नागपुर पहुंच चुके हैं। नागपुर एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी, राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
3.30 घंटे का उनका सिलसिलेवार कार्यक्रम निर्धारित है पश्चात वे गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अलग-अलग परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए महाराष्ट्र पहुंच गए।
पीएम सुबह ही नागपुर पहुंच गए, जहां वे नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। बता दें कि साथ ही विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं।
कुल 701 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का नागपुर से मुंबई तक 520 किमी का पहला चरण तैयार हो चुका है। 55,000 करोड़ की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।
एक्सप्रेसवे आसपास के 14 अन्य जिलों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा, जिससे विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के क्षेत्रों सहित राज्य के लगभग 24 जिलों के विकास में मदद मिलेगी।
Created On :   11 Dec 2022 10:11 AM IST