Lockdown Extension in India: पीएम मोदी की बताई वो सात बातें, जो आपके लिए जानना जरुरी हैं

Lockdown Extension in India: Prime Minister Narendra Modi told seven things to protect against coronavirus in lockdown
Lockdown Extension in India: पीएम मोदी की बताई वो सात बातें, जो आपके लिए जानना जरुरी हैं
Lockdown Extension in India: पीएम मोदी की बताई वो सात बातें, जो आपके लिए जानना जरुरी हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लॉकडाउन 2.0 को लेकर आज (मंगलवार) देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में पहले से लागू लॉकडाउन की समय-सीमा को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। यानी 3 मई तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। साथ पीएम मोदी ने पहले से ज्यादा सख्ती भी बरतनी की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे। इसी विश्वास के साथ अंत में, मैं आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं। आइये जानते हैं पीएम मोदी कही वो सात बातें...

पहली बात

  • अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।

दूसरी बात

  • लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें ,घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

तीसरी बात

  • अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें।

चौथी बात

  • कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। 

पांचवी बात

  • जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।

छठी बात

  • आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें 

सातवीं बात

  • देश के कोरोना योद्धाओं,हमारे डॉक्टर-नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें।

 

 

 

 

Created On :   14 April 2020 5:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story