11 और 12 मई को नेपाल दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी 11 मई से दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल जाएंगे। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के नेपाल दौरे को लेकर जानकारी दी। बता दें 2014 में देश की कमान संभालने के बाद इस पड़ोसी देश की उनकी तीसरी यात्रा होगी। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ओली के साथ बात करने के अलावा नेपाली राष्ट्रपति से भी मिलेंगे और कई राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे।
नेपाल के पीएम ओली ने दिया था न्योता
मंत्रालय के बयान के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की नई सरकार के गठन के बाद ये भारत से किसी उच्च स्तरीय नेता की यह पहली यात्रा होगी। केपी शर्मा ओली की भारत यात्रा के एक महीने से अधिक समय बाद पीएम मोदी नेपाल की यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम ओली ने नरेंद्र मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया था। ओली की यात्रा को भारत के साथ नेपाल के संबंधों को दुरूस्त करने की कोशिश के तौर पर देखा गया है। हालांकि पीएम ओली ने नेपाल के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने को लेकर 2016 में भारत की आलोचना की थी और अपनी सरकार को अपदस्थ करने का आरोप भी लगाया था।
पिछले महीने पीएम ओली आए थे भारत
गौरतलब है कि पिछले महीने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली 7 से 9 अप्रैल तक भारत के दौरे पर थे। इसी दौरान ओली पीएम मोदी को नेपाल आने के लिए आमंत्रित करके गए थे। पीएम ओली के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि नेपाल की चहुंमुखी संवृद्धि के लिए भारत हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा। वहीं पीएम ओली ने कहा था कि दोस्ती सबसे अहम है। किसी भी तरह का समझौता या संधि दोस्ती से ही शुरू होती है। ओली के अनुसार नेपाल पड़ोसी देशों खासतौर पर भारत के साथ पहले दोस्ती की उम्मीद करता है। इसी दौरान पीएम मोदी और ओली ने दिल्ली से भारत और नेपाल के बीच पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की सप्लाई वाली पाइपलाइन का उद्घाटन किया था।
11-12 मई को नेपाल दौरे पर रहेंगे पीएम
शुक्रवार को मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की नेपाल यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पीएम मोदी 11 और 12 मई को नेपाल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जनकपुर और मुक्तिनाथ भी जाएंगे। पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के तहत 11 मई को बिहार के पटना पहुंचेंगे। वहां से सीधे जनकपुर जाएंगे। वहीं नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के सदियों पुराने सामाजिक और धार्मिक रिश्तों को नई ऊंचाई मिलेगी।
Created On :   5 May 2018 3:33 PM IST