भारत के सबसे स्वच्छ शहर में होगा प्रवासी सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का करेंगे उद्घाटन

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate Pravasi Bharatiya Divas on January 9
भारत के सबसे स्वच्छ शहर में होगा प्रवासी सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का करेंगे उद्घाटन
प्रवासी सम्मेलन भारत के सबसे स्वच्छ शहर में होगा प्रवासी सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का करेंगे उद्घाटन
हाईलाइट
  • 8-10 जनवरी के बीच प्रवासी भारतीय दिवस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर में 8-10 जनवरी के बीच प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा।  इस सम्मेलन में 70 देशों से 3500 लोगों ने पंजीकरण किया है। विदेश मंत्रालय के सचिव औसाफ सईद ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित हो रहे इस बार के प्रवासी भारतीय सम्मेलन का फायदा मध्यप्रदेश को मिलेगा, सम्मेलन का देश के दिल में बसे मध्यप्रदेश में आयोजन होने के चलते राज्य के लोगों के लिए बेहद खास माना जा रहा है। इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस की थीम "प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार" है। इस सम्मेलन से इंदौर के साथ पूरे मध्यप्रदेश में  इन्वेस्टमेंट आने की भी उम्मीद है।

इस बार का 17वां प्रवासी भारतीय दिवस इंदौर में आयोजित होने जा रहा है। आपको बता दें  प्रत्‍येक वर्ष 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को देश के विकास में भारतवंशियों के योगदान को रेखांकित करने के उद्देशय से मनाया जाता है। 1915 में  इस दिन महात्‍मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्‍वदेश वापस लौटे थे। 

भारत सरकार द्वारा एल एम सिंघवी की अध्यक्षता में स्थापित भारतीय डायस्पोरा पर उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) की सिफारिशों पर प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का निर्णय तत्कालीन केंद्र सरकार ने लिया था। उस समय भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 8 जनवरी 2002 को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में एक सार्वजनिक समारोह में समिति की रिपोर्ट प्राप्त की और 9 जनवरी 2002 को प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) मनाने की घोषणा की।

 

 

 

 

Created On :   5 Jan 2023 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story