प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the 26th National Youth Festival on January 12
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे
युवा महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे
हाईलाइट
  • G20 और Y20

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को शाम करीब 4 बजे कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस महोत्सव में G20 और Y20 आयोजनों से संबंधित 5 विषयों पर पूर्ण चर्चा होगी।

आपको बता दें इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने महोत्सव के बारे में सोमवार को मीडिया को जानकारी दी। सीएम बोम्मई ने कहा था कि पीएम मोदी 12 जनवरी को हुबली रेलवे मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए हुबली आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सात दिवसीय इस कार्यक्रम में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के युवा शामिल होंगे। 

                           


मुख्यमंत्री ने आगे भी राज्य में पीएम के दौरे की ओर इशारा किया। सीएम ने कहा कि 19 जनवरी को फिर से पीएम मोदी राज्य का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा पीएम नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए 19 जनवरी को कर्नाटक आ सकते हैं।

Created On :   10 Jan 2023 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story